बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से नाबालिग पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था, जिसको लेकर पीड़िता के पिता ने बागेश्वर नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसमें आरोप लगाया था कि बीते कुछ दिनों से उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक परेशान कर रहा है. आरोप है कि जब भी उनकी बेटी स्कूल जाती है, तभी आरोपी रास्ते में उनकी बेटी से छेड़खानी करता था और गंदी-गंदी बातें लिखकर लेटर भी देता था, साथ ही बात नहीं मानने पर आरोपी उनकी बेटी को धमकी भी देता था.
पढ़ें-युवक ने होटल में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार