उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में युवक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

young man arrested for rape a minor girl in Bageshwar उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी लंबे समय से नाबालिग की यौन शोषण कर रहा था, जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 4:46 PM IST

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से नाबालिग पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था, जिसको लेकर पीड़िता के पिता ने बागेश्वर नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

पीड़िता के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसमें आरोप लगाया था कि बीते कुछ दिनों से उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक परेशान कर रहा है. आरोप है कि जब भी उनकी बेटी स्कूल जाती है, तभी आरोपी रास्ते में उनकी बेटी से छेड़खानी करता था और गंदी-गंदी बातें लिखकर लेटर भी देता था, साथ ही बात नहीं मानने पर आरोपी उनकी बेटी को धमकी भी देता था.
पढ़ें-युवक ने होटल में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिता का कहना है कि इस संबंध में जब उन्होंने अपनी बेटी से बात की तो उसने बताया कि आरोपी ने साल 2015 में उसका शारीरिक शोषण किया था, तभी से वो उसे परेशान कर रहा है और उसे लेटर भी देता है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी नाबालिग है और आरोपी कई बार उनकी बेटी के साथ गलत काम कर चुका है. साथ ही आरोपी किसी को कुछ बताने पर उनकी बेटी को धमकी भी देता है.

पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और एसआई मीना रावत को जांच सौंपी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने एसएसआई खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की. पुलिस टीम ने आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details