उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी निकली पति की हत्यारिन, पुलिस ने भेजा जेल - जितेंद्र सिंह हत्याकांड

जितेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी दीपा देवी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

bageshwar news
पत्नी निकली पति की हत्यारिन

By

Published : Jun 14, 2020, 10:35 PM IST

बागेश्वरःबैजनाथ थानाक्षेत्र के बंड गांव में हुए जितेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच हुए झगड़े के दौरान हुई मारपीट में जितेंद्र की मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक बंड गांव निवासी जितेंद्र सिंह कौसानी में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर घर अपने पहुंचा था. घर पहुंचने के दो दिन बाद ही 11 जून को उसका शव घर के पास नाली में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. 13 जून को मृतक की मां मुन्नी देवी ने बैजनाथ थाने में हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंःटिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी दीपा देवी को गिरफ्तार किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके और पति के बीच आपसी झगड़े के दौरान मारपीट हो गई थी. जिसकी वजह से जितेंद्र की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details