बागेश्वर: एसओजी व कोतवाली पुलिस (Bageshwar SOG and Kotwali Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस और एसओजी टीम ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार (police arrested liquor smuggler) किया है. जिसकी कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है.
सीओ शिवराज सिंह राणा ने कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धारी गांव के हनुमान मंदिर के पास बाहरी राज्यों के नंबर प्लेट वाले वाहनों को रोककर पूछताछ की. चेकिंग में ऑल्टो कार यूपी 15-7514 से आठ पेटी, टाटा 407 एचआर 61बी-1139 से 82 पेटी और रिट्ज कार डीएल 09 सीएबी- 9869 से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.
एसओजी टीम ने अवैध शराब के साथ मनीष कुमार (31), निवासी बाजदीपुर जिला झज्जर हरियाणा, सतेंद्र (31) निवासी जौली, जिला सोनीपत हरियाणा, अनिल (40) और प्रदीप कुमार (35) दोनों निवासी पालरी, जिला सोनीपत, हरियाणा, हरिओम (31) निवासी महरमपुर, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश, राजकुमार (40) निवासी बल्लाखेरी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और प्रताप सिंह तड़ागी (36) ग्राम पुड़कूनी, कपकोट को गिरफ्तार किया और कोतवाली लाई.
पढ़ें-हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कुंदन सिंह रौतेला, एसओजी के आरक्षी बसंत पंत, राजेश भट्ट, चंदन कोहली, रमेश गढ़िया, इमरान खान, संतोष राठौर, राजेंद्र कुमार और कोतवाली पुलिस के नरेंद्र गोस्वामी शामिल थे. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी बता रहे हैं.