बागेश्वर: पुलिस ने मंगलवार को शादी समारोह में मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, कुछ अराजक तत्वों ने शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की स्कूटी में आग लगा दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को करुली गांव के विपिन चंद्र नाम के व्यक्ति ने कपकोट थाने में गोविंद राम और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी थी. विपिन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को वह शादी समारोह में गया था, जहां गांव में गोविंद राम और उसके साथियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. वहीं, पुलिस ने विपिन की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और थानाध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी गोविंद राम, अमर राम, पुष्कर राम और दयाल प्रसाद को गिरफ्तार किया है.