उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SOG ने चरस के साथ बरेली के तस्कर को पकड़ा, भेजा जेल - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

बागेश्वर में पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा है. आरोपी यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है, जिसके पास से पुलिस को एक किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई है. पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Bageshwar
Bageshwar

By

Published : Oct 17, 2022, 7:12 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी टीम ने 1.264‌ किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद की गई चरस की कीमत करीब 1,26,400 आंकी गई है. पुलिस ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसओजी प्रभारी एसआई कुंदन सिंह रौतेला ने पुलिस मंडलसेरा बाईपास के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति कपकोट से बागेश्वर की और पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस को संदिग्ध लगा.
पढ़ें-जब हत्या की दो वारदातों से दहला काशीपुर, तब 'खादी' के आगे खाकी हो रही थी 'नतमस्तक'

पुलिस ने रोकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रह्लाद उर्फ पप्पू (41), निवासी बिहारीपुर, थाना सिविल लाइन बरेली बताया. तलाशी लेने पर युवक के पास से चरस बरामद की हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लाई, जहां आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details