बागेश्वरः जिले में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कपकोट पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 1.11 किलो चरस बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी चरस को बागेश्वर बेचने जा रहा था. तभी वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
जानकारी के मुताबिक, कर्मी-बघर मोटर मार्ग पर खाई बगड़ के पास कपकोट पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक व्यक्ति पैदल आता नजर आया. जिसकी रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 1.11 किलोग्राम चरस बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः'सजन बेवफा' ने निकाह के 5 दिन बाद दे दिया ट्रिपल तलाक, पीड़िता मांगे न्याय
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का नाम डिगर सिंह पुत्र सूप सिंह (45) है. वो कपकोट के झूनी गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चरस की खेती खुद की थी. जिसे वो बागेश्वर बेचने जा रहा था. बरामद चरस की कीमत एक लाख दस हजार रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि के छात्र बन रहे तस्कर, 900 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
वहीं, आरोपी के खिलाफ थाना कपकोट में मुअसं- 68/21, धारा- 08/20 और एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बागेश्वर पुलिस जनवरी से अभी तक 6 मामलों में 5.733 किलोग्राम चरस बरामद कर चुकी है. जबकि, कई गांवों में भांग की खेती भी नष्ट की जा चुकी है. साथ ही ग्रामीणों को नशे की खिलाफ जागरूक भी कर रही है.