बागेश्वरःनाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है.
गौर हो कि बीते 27 दिसंबर 2019 को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है. जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. साथ ही मामले की जांच में जुट गई थी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. ये भी पढ़ेंःदेहरादून: महिला की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
खोजबीन के दौरान पुलिस ने 28 दिसंबर 2019 को नाबालिग को मंडलसेरा तिराहे से बरामद किया. पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. साथ ही इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं, पीड़िता के बयानों के आधार पर एसपी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम गठित की. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम कमल डंगवाल है. वो कठायतबाड़ा का रहने वाला है.