बागेश्वरः पुलिस ने मंगलवार को स्मैक का कारोबार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 12 किलो 60 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे भेज दिया है.
लाखों की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, भेजा जेल - बागेश्वर समाचार
सूबे में नशे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो किलो 60 ग्राम चरस बरामद की.
स्मैक का कारोबार करने वाली महिला गिरफ्तार.
बता दें कि, पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने बागनाथ वार्ड निवासी प्रेमा देवी पत्नी देवीदत्त को देख शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. जिसमें उसके पास से डेढ़ लाख की स्मैक बरामद हुई.
मामले को लेकर एसपी प्रीती प्रियदर्शनी नेबताया कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोहन चंद्र पडलिया, मदन लाल, मीना रावत,अशोक पंवार, वीरेन्द्र गैड़ा मौजूद थे.