बागेश्वर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोग अपने घर लौट रहे है. ऐसे में बागेश्वर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रचिता जुयाल के निर्देश पर जनपद में सात बैरियर बनाए गये हैं, जहां बाहरी प्रदेशों से जनपद बागेश्वर में आने वाले लोगों का पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. वहीं पुलिस की एक टीम हल्द्वानी में भी तैनात है, जो प्रवासियों की थर्मल स्क्रिनिंग कर जनपद में प्रवेश दे रहे है.
एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा-ताकुला रोड द्वारा झिरौली बैरियर से होते हुए बागेश्वर बिलौनी रोडवेज बस स्टेशन पर आ रहे हैं. झिरौली बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा यात्रियों के पास चेक कर थर्मल स्क्रिनिंग के बाद आगे को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो तरह से यात्रियों की जांच की जा रही है. जिसमें पहले यात्रियों का पूरा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. उसके बाद यात्रियों की पूरी 30 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. इन दोनों परिस्थितियों को देखते हुए मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों को होम क्वारंटाइन या इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटाइन का नोटिस दिया जा रहा है.