बेरीनाग: थल पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन पिकअप वाहनों को सीज किया है. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला के निर्देशन में जिले में अवैध खनन व खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के द्वारा मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत थल-नाचनी रोड के ग्यूरा बैंड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेंकिग के दौरान पुलिस ने इन तीन पिकअप वाहनों को सीज किया है.
थल में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन पिकअप सीज - illegal mining in bageswar
जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थल पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन पिकअप वाहनों को सीज किया है. थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के द्वारा मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत थल-नाचनी रोड के ग्यूरा बैंड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेंकिग के दौरान पुलिस ने इन तीन पिकअप वाहनों को सीज किया है.
बता दें कि, थल पुलिस की ओर से नाचनी रोड के ग्यूरा बैंड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान नाचनी की ओर से आ रहे तीन पिकअप वाहनों को ससखेत के पास रोककर चेक किया गया. इसमें वाहन चालक कमल चन्द पुत्र हरीश चन्द निवासी पतेत तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़, होशियार सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी टोपरा धार तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़, भगवान सिंह खोलिया पुत्र इन्द्र सिंह निवासी मल्ला ढूंगा तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा बिना वैध कागजात व बिना रवन्ने के अवैध रूप से रेता परिवहन कर ले जाया जा रहा था.
पढ़ें:रामनगर के चैनपुरी में झोपड़ी में लगी आग, 3 मवेशियों की जलकर मौत
पुलिस ने उपरोक्त तीनों वाहनों को धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम व एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.