बागेश्वरःभद्रतुंगा में एक महीने की साधना करने के बाद पीएम मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर संत अभिराम दास बागेश्वर से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने जिला मुख्यालय आकर बाबा बागनाथ का जलाभिषेक भी किया. इस दौरान सरयू की महिमा का बखान करते हुए सरयू को आध्यात्मिक सुख, शांति और पुण्यदायिनी नदी बताया. सरमूल को विश्व के प्रमुख धामों में एक मानते हुए इसके विकास के लिए निरंतर कार्य करने की बात भी कही.
बागनाथ मंदिर में दर्शन के बाद महामंडलेश्वर अभिराम दास ने मीडिया से कहा कि सरयू नदी कैलाश मानसरोवर से अप्रत्यक्ष रूप से निकलकर सरमूल होकर 100 धाराओं में प्रकट होकर निकलती है. इस नदी को धरती पर लाने का श्रेय अयोध्या के महाराज इक्ष्वाकु को जाता है. जो वशिष्ठ मुनि की तपस्या के बाद इसे अयोध्या तक ले गए थे.
उन्होंने सरमूल, सहस्त्रधारा और भद्रतुंगा का विकास नहीं होने पर नाराजगी जताई. कहा कि सरयू का उद्गम स्थल धार्मिक दृष्टि से बेहद पावन स्थान है. पुरातन काल में जब पैदल यात्राएं होती थी. तो भक्तजन गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरी, केदार की यात्रा के बाद सरमूल, सहस्त्रधारा आते थे. जहां से हल्द्वानी होते हुए वृंदावन या अयोध्या के लिए रवाना होते थे.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के बाद आस्था कलश की नहीं ली जा रही सुध, कैसे रीसायकल होंगे कपड़े