बागेश्वर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी आज रविवार को भद्रतुंगा पहुंचे. वह करीब 10 दिनों तक यहां सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल-सहस्त्रधारा में ठहरेंगे. इस दौरान वह मां सरयू और भगवान भोलेनाथ की साधना में लीन रहेंगे.
बता दें कि महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी को सरमूल और भद्रतुंगा में आकर आध्यात्मिक शांति मिलती है. वह अक्सर यहां साधना के लिए आते रहते हैं. वहीं, सरमूल को विश्व मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए कार्य रही सरमूल-सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास समिति के सलाहकार दयाल सिंह कुमल्टा सहित अन्य भक्तगणों ने कपकोट पहुंचने पर महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी का भव्य स्वागत किया. यहां कुछ देर ठहरने के बाद वह सीधे भद्रतुंगा के लिए रवाना हो गए.
दयाल सिंह कुमल्टा ने बताया कि महामंडलेश्वर त्यागी रुद्रप्रयाग से होकर यहां पहुंचे हैं. उनके साथ देश के विभिन्न प्रांतों के भक्तजन भी आए हैं. महामंडलेश्वर त्यागी करीब 10 दिनों तक यहां रुक सकते हैं, हालांकि उन्होंने अपने ठहरने के कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन और साधु-संतों के भद्रतुंगा और सरमूल आने की उम्मीद है.