बागेश्वरः पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पिंडर घाटी का ज्यादातर इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी से गेहूं की फसल खराब होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.
बागेश्वर की पिंडर घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब होने लगी है. सड़कों के गढ्ढों पर पानी भरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं, आंधी से वन क्षेत्र से सटे गांवों में कई पेड़ गिरने की सूचना है. पिंडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी होने से खाती, बाछम, जांतोली, बदियाकोट, धूर, खरकिया आदि गांवों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.