बागेश्वर: पिंडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मोटर मार्ग के कई स्थानों पर बर्फ जमी है. जिसे हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. बर्फ के कारण वाहन फिसल रहे हैं. जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
धूर-बदियाकोट मोटर मार्ग में कई स्थानों में सड़कों पर बर्फ जमी है. तीन दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद सड़क से बर्फ को हटाने के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर बदियाकोट, तीख, खर्किया आदि गांवों के करीब एक दर्जन वाहन गुजरते हैं. इसके अलावा मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी यहां से होती है.
पढ़ें-आचार संहिता लगने के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और शराब बरामद, 29 मुकदमे दर्ज
विनायक से आगे सड़क बर्फ से पटी है. जिसके कारण कई स्थानों पर गाड़िया फिसल रही हैं. बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए सवारियों को धक्का लगाना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि हिमपात के बाद प्रशासन की ओर से बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई होती तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार बर्फ में फिसलने के कारण हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है.
पढ़ें-बीजेपी चुनाव पैनल की कल से देहरादून में होगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय
कल स्वीप व रेडक्रॉस की टीम भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्षेत्र में गयी थी. उनकी गाड़ियां भी बर्फ में काफी देर तक फंसी रही. यात्रियों व ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ियों को बर्फ से बाहर निकाला गया. पिंडर घाटी हिमालयी क्षेत्र का एक दुर्गम इलाका है. यहां धूप देर से आती है तो जल्दी सूर्यास्त भी हो जाता है. इस कारण बर्फ जल्दी नहीं पिघल पाती है.