उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग, जल संस्थान से लगाई गुहार - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर में गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट भी गहरा गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाई जाए.

Bageshwar
पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

By

Published : Apr 10, 2021, 5:27 PM IST

बागेश्वर: जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है. इसी कड़ी में नगर प‌ालिका क्षेत्र के मंडलसेरा, मजियाखेत और कठायतबाड़ा में लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाकर और अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं. वहीं, जल संस्थान कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है.

पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

नगरपालिका क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट भी बढ़ गया है. पेयजल स्रोतों में पानी की कमी हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 4.55 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है, जिसके सापेक्ष जल संस्थान 2.77 एमएलडी पानी की ही आपूर्ति कर पा रहा है. वहीं, मंडलसेरा में लोगों को पानी के कनेक्शन ही नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, नहीं मिलेगी पेंशन

वहीं, पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार नगर पालिका कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन पेयजल समस्या से आजतक निजात नहीं दिलाई जा सकी है. ऐसे में यहां के लोगों पानी के लिए सेनोला के प्राकृतिक स्रोतों और विभिन्न स्थानों पर लगे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन बनाने की कवायद तेज, पहली किश्त जारी

वहीं, प्रभारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में जिन स्थानों पर पेयजल किल्लत है, वहां टैंकरों की मदद से पानी की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही मंडलसेरा क्षेत्र में खराब हैंडपंपों की मरम्मत जल्द ही करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details