बागेश्वरःबागेश्वर जिले के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. हालांकि, जिले में स्वास्थ्य विभाग को 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट मिला था. लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है.
जिलों में कोरोना वैक्सीन के पहले टीके के शत-प्रतिशत मामले पर बागेश्वर जिले ने नया कीर्तिमान रच दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बागेश्वर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि हमें 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट दिया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया है.