ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन पॉसिबल: बागेश्वर जिले में सभी को लगी वैक्सीन की पहली डोज - बागेश्वर कोरोना वैक्सीनेशन

बागेश्वर की जनता को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 दिन पहले ही टीकाकरण का टारगेट हासिल किया है.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:47 PM IST

बागेश्वरःबागेश्वर जिले के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. हालांकि, जिले में स्वास्थ्य विभाग को 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट मिला था. लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है.

जिलों में कोरोना वैक्सीन के पहले टीके के शत-प्रतिशत मामले पर बागेश्वर जिले ने नया कीर्तिमान रच दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बागेश्वर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि हमें 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट दिया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया है.

बागेश्वरवासियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 37 नए मरीज, 42 ने जीती जंग, कोई मौत नहीं

उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस दौरान टीमों को कई किमी पैदल भी चलना पड़ा. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतरीन काम करते हुए टारगेट को 2 दिन पहले ही हासिल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details