उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक सप्ताह से पानी को तरस रहे लोग, नहीं हो रही सुनवाई - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर में स्थानीय लोग पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत से जूझ रहें हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार इसकी गुहार लगाई लेकिन मामला सिफर रहा.

एक सप्ताह से पानी को तरसे लोग,

By

Published : Oct 7, 2019, 10:40 PM IST

बागेश्वर: नगर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वेप और अमसरकोट पेयजल योजना को ध्वस्त हुए एक सप्ताह से ऊपर हो गया है. ऐसे में सीमांत क्षेत्र में पानी की किल्लत पिछले कई दिनों से हो रही है. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

एक सप्ताह से पानी को तरसे लोग.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही स्वेप और अमसरकोट योजनाएं भू-स्खलन के चलते ध्वस्त हो गयी हैं, जिसके कारण पिछले कई दिनों से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है. वहीं स्थानीय लोग पानी की आपूर्ति के लिए देर रात तक जाग कर दूर दराज के हैण्डपम्पों से पानी लाने को मजबूर हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.

पढ़ें: रुड़कीः बुखार पीड़ितों का हरदा ने जाना हाल, विधायक सरकार को जगाने के लिए करेंगी ये काम

वहीं पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का कहना है कि, पिछले एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, लेकिन पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जब विभाग पर दबाव बनाया गया, तब जलसंस्थान द्वारा एक टैंकर पानी भिजवाया गया. वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पानी की समस्या को जल्द दुरुस्त करा दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details