बागेश्वर:जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेयजल की बदहाल व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने रोष जताया. प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. अधिशासी अभियंता का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी भी की. कांग्रेसियों ने जल्द हर घर को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बालकृष्ण ने कहा कि सरकार की 'हर घर नल, हर घर जल' योजना पूरी तरह से फेल हो गई है. जिला मुख्यालय में गर्मी आते ही पेयजल समस्या शुरू हो गई है. अधिकांश गांव अब भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के परकोटी, छटिया, रियूनी-लखमार, धौनाई, लाहुर घाटी के गांव, कोसानी, धूराफाट, कनगाड़छीना, रीठागाड़ के गांव, चौंरा, लमचूला, लोहागढ़ी सहित कई गांवों में पीने के पानी का संकट है.