उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः पारंपरिक तरीके से मनाई होली, प्रवासियों ने कही ये दिल छूने वाली बात - प्रवासियों ने मनाई होली

बागेश्वर में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई. जिसमें घर लौटे प्रवासियों ने झोड़ा-चांचरी गाकर होली मनाई.

bageshwar news
बागेश्वर में होली

By

Published : Mar 29, 2021, 10:16 PM IST

बागेश्वरःदेशभर में रंगों का त्योहार होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. बागेश्वर में भी होल्यारों ने मंदिरों में झोड़ा-चांचरी गाकर और अबीर-गुलाल लगाकर जमकर होली मनाई. वहीं, अपने घर वापस लौटे प्रवासियों ने कहा कि अपने घर पर होली मनाकर वो काफी खुश हैं.

बाबा बागनाथ की नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां होल्यारों ने घर-घर जाकर एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही मंदिरों मे चांचरी गाकर मन मोह लिया. इस दौरान चांचरी पर अन्य होल्यार जमकर थिरके. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया. होल्यारों ने कुमाऊंनी संस्कृति और पारंपरिक तरीके से होली मनाई.

पारंपरिक तरीके से मनाई होली.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊंनी होली के कायल हुए सैलानी, जमकर थिरके और लगाया अबीर-गुलाल

वहीं, इस बार कई सालों बाद घर आए होल्यारों ने कहा कि पहले उन्हें होली के मौके पर घर आने का मौका नहीं मिल पाता था. लेकिन इस बार लॉकडाउन के बाद से उन्हें घर से ही काम करने का मौका मिल गया. जिस कारण उन्हें कई सालों बाद अपने घर की होली का आनंद लेने का मौका मिला, जो काफी शानदार अनुभव रहा. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब आगे भी होली पर्व पर घर आने का पूरा प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details