बागेश्वरःदेशभर में रंगों का त्योहार होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. बागेश्वर में भी होल्यारों ने मंदिरों में झोड़ा-चांचरी गाकर और अबीर-गुलाल लगाकर जमकर होली मनाई. वहीं, अपने घर वापस लौटे प्रवासियों ने कहा कि अपने घर पर होली मनाकर वो काफी खुश हैं.
बाबा बागनाथ की नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां होल्यारों ने घर-घर जाकर एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही मंदिरों मे चांचरी गाकर मन मोह लिया. इस दौरान चांचरी पर अन्य होल्यार जमकर थिरके. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया. होल्यारों ने कुमाऊंनी संस्कृति और पारंपरिक तरीके से होली मनाई.