उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः आवारा मवेशियों से लोग परेशान, फसलों को भी पहुंच रहा नुकसान - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

नगर में आवारा मवेशियों की बढ़ती तादाद से नागरिक काफी परेशान हैं. पूर्व में कई लोग मवेशियों का शिकार बन चुके हैं. उत्तरायणी मेले के दौरान आवारा मवेशी मेलार्थियों के लिए भी खतरा बन सकते हैं.

आवारा मवेशी
आवारा मवेशी

By

Published : Jan 8, 2020, 10:39 AM IST

बागेश्वरःशहर में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा मवेशी खेती को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. नगर पालिका द्वारा कई बार इन मवेशियों को गौ सदन भेजा जा चुका है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मवेशियों को नगर में आवारा छोड़ जाते हैं, जिससे नगरवासियों के लिए समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में उत्तरायणी मेले के दौरान आवारा मवेशी मेलार्थियों के लिए खतरा बन सकते हैं.

आवारा मवेशियों से नागरिक परेशान.

बागेश्वर में आवारा मवेशियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इसकी वजह से खेती को भारी नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही राहगीरों को भी खतरा बना हुआ है. मवेशी पूर्व में कई लोगों व स्कूली बच्चों को चोटिल कर चुके हैं. नागरिकों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःबच्ची से दुष्कर्म के दोषी की फांसी की सजा बरकरार, हत्या के बाद दफना दिया था शव

वहीं 14 जनवरी से बागेश्वर में उत्तरायणी मेला शुरू होना है. ऐसे में मवेशी किसी को भी चोटिल कर सकते हैं. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल का कहना है कि पालिका पूर्व में करीब 90 आवारा मवेशियों को बाजपुर गौ सदन भेज चुकी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने मवेशियों को नगर में छोड़ कर जा रहे हैं, जिससे बार-बार यह समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि मेले से पहले इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details