बागेश्वरःशहर में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा मवेशी खेती को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. नगर पालिका द्वारा कई बार इन मवेशियों को गौ सदन भेजा जा चुका है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मवेशियों को नगर में आवारा छोड़ जाते हैं, जिससे नगरवासियों के लिए समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में उत्तरायणी मेले के दौरान आवारा मवेशी मेलार्थियों के लिए खतरा बन सकते हैं.
बागेश्वर में आवारा मवेशियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इसकी वजह से खेती को भारी नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही राहगीरों को भी खतरा बना हुआ है. मवेशी पूर्व में कई लोगों व स्कूली बच्चों को चोटिल कर चुके हैं. नागरिकों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.