बागेश्वर:जिला अस्पताल में अब सभी वार्डों में मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 86 प्वाइंट लगाए गए हैं. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 14 जंबो सिलेंडर लगाए गए हैं. इससे अब अस्पताल में निरंतर ऑक्सीजन आपूर्ति बनी रहेगी. वहीं, गंभीर रूप से बीमार, सांस, दमा के रोगियों के लिए बागेश्वर में यह सुविधा काफी कारगर साबित होगी.
जिला अस्पताल बागेश्वर में अब ऑक्सीजन सुविधा मिलने पर क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आएगा. पूर्व में ऑक्सीजन की प्रर्याप्त सुविधा न होने से गंभीर रोगियों को हल्द्वानी या अन्य बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता था. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब अस्पताल के सभी वार्डों में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 86 प्वाइंट लगाए गए हैं.