बागेश्वर: बीते 3 महीने से जिला अस्पताल बागेश्वर में बेहोशी यानी एनेस्थीसिया का डॉक्टर ही नहीं हैं. जिसके चलते ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं. एक तरफ मरीज तो परेशान हो रही रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में तैनात डॉक्टर भी लाचार नजर आ रहे हैं. सर्जन गिरिजा शंकर जोशी और डॉक्टर आशीष ने एक हफ्ते के भीतर एनेस्थीसिया डॉक्टर की तैनाती की मांग की है. साथ ही डॉक्टर की तैनाती न होने पर धरना प्रदर्शन के साथ ही अपने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.
3 महीने से एनेस्थीसिया का डॉक्टर नहीं, ऐसे सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था:बागेश्वर जिला अस्पताल के सर्जन गिरिजा शंकर जोशी और डॉक्टर आशीष का कहना है कि एनेस्थीसिया को लेकर लगातार उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. बीते 3 महीने से बेहोशी का डॉक्टर यानी एनेस्थिसियोलॉजिस्ट नहीं है. जिसके चलते ऑपरेशन करने में दिक्कतें आ रही है. खासकर सड़क दुर्घटना और अन्य घटनाओं में घायलों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं. उन्हें मजबूरन रेफर करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर जिला अस्पताल में बदइंतजामी से मरीज परेशान, फर्श पर बैठने को मजबूर