बागेश्वर: नवोदय विद्यालय बहुली के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. विद्यालय से गैस गोदाम सटा हुआ है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा यदि जिला प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
अभिभावकों ने आज नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा विद्यालय प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है. अभी तक यहां चारदीवारी नहीं बन सकी है. गैस गोदाम से बच्चों में भय बना हुआ है. खेल मैदान भी नहीं है. पुराने भवन में कक्षाएं संचालित हो रही हैं. शिक्षकों की भी कमी है. लैब की सुविधा भी स्कूल में नहीं है. आवासीय कमरे भी ठीक नहीं हैं. यहां के टॉयलेट, बाथरूम भी गंदे रहते हैं. जिससे बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है.