उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजीव नवोदय विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन - Navodaya Vidyalaya Bahuli Latest News

नवोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई. आज उन्होंने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

parents-protest-against-the-disturbances-in-rajiv-navodaya-vidyalaya-bahuli
राजीव नवोदय विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार

By

Published : Dec 25, 2021, 8:05 PM IST

बागेश्वर: नवोदय विद्यालय बहुली के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. विद्यालय से गैस गोदाम सटा हुआ है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा यदि जिला प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

अभिभावकों ने आज नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा विद्यालय प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है. अभी तक यहां चारदीवारी नहीं बन सकी है. गैस गोदाम से बच्चों में भय बना हुआ है. खेल मैदान भी नहीं है. पुराने भवन में कक्षाएं संचालित हो रही हैं. शिक्षकों की भी कमी है. लैब की सुविधा भी स्कूल में नहीं है. आवासीय कमरे भी ठीक नहीं हैं. यहां के टॉयलेट, बाथरूम भी गंदे रहते हैं. जिससे बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है.

राजीव नवोदय विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार

पढ़ें-BJP हाईकमान से पुख्ता आश्वासन के बाद ही मानेंगे हरक, प्रदेश सरकार पर नहीं मंत्री को भरोसा!

इस मौके पर अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुरली जोशी, अभिभावक बिशन लाल, सगरू यादव, रतन गिरी, रमेश गिरी, रमेश सिंह देव, गिरी गोपाल नाथ आदि मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने प्रधानाचार्य का घेराव भी किया. इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व कांग्रेस के रंजीत दास समेत अन्य लोग भी शामिल रहे. सभी ने स्कूल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details