उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस पर बागेश्वर में कार्यक्रम, पैराग्लाइडिंग शो का हुआ आयोजन - Paragliding Show at Kedaribgarh Ground

बागेश्वर जिला पर्यटन विभाग ने विश्व पर्यटन दिवस पर कपकोट विधानसभा क्षेत्र के केदारीबगढ़ मैदान में पैराग्लाइडिंग शो का आयोजन किया. पैराग्लाइडिंग शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 9:50 PM IST

बागेश्वर:विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) पर बागेश्वर जिला पर्यटन विभाग (Bageshwar District Tourism Department) ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून (Uttarakhand Tourism Development Council Dehradun) के तत्वाधान में कपकोट विधानसभा क्षेत्र के केदारीबगढ़ मैदान में पैराग्लाइडिंग शो (Paragliding Show at Kedaribgarh Ground) का आयोजन किया. जालेख से केदारी बगड़ मैदान तक फ्लाई हिमालया नोड, जगदीश चंद्र जोशी, सौरभ बिष्ट, पूरन धगोटी और दीपक पंत जैसे पैराग्लाइडरों ने उड़ान भरी.

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग शो का शुभारंभ (Paragliding show begins) मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी ने किया. विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हिचौड़ी कपकोट में पर्यटन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें प्रथम स्थान पर आयुष जोशी, द्वितीय स्थान पर ज्योति शाही और तृतीय स्थान पर कीर्ति मिश्रा रही. जिन्हें पुरस्कार वितरित किया गया. साथ ही अन्य 40 छात्रा/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.

विश्व पर्यटन दिवस पर बागेश्वर में कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: 'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू ने कहा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना है, जिसके लिए भविष्य में यहां पर पर्यटन विभाग के सहयोग से पैराग्लाइडिंग की प्रतियोगितायें प्रारंभ की जाएगी. विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश ऐठानी ने कहा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जाएगा.

बागेश्वर जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कहा कपकोट क्षेत्र में प्रथम बार विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें यहां पर पैराग्लाइडिंग शो का आयोजन कराया गया. भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिता और साहसिक खेल यहां पर करायी जाएगी. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से ट्रेक ऑफ द ईयर का आयोजन भी कराया जा रहा है. जिसमें देश के टूर ऑपरेटर द्वारा ट्रेकिंग ग्रुप पिंडारी ग्लेशियर में लाए जाएंगे. प्रत्येक दल में 15-20 व्यक्तियों द्वारा ट्रेकिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details