उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः मोटर पुल से सरयू नदी में गिरे दो पेंटर, एक की मौत - मजदूरों की मौत

बागेश्वर में आरे बाईपास पर सरयू नदी के ऊपर बने पुल पर पेंट करते वक्त दो लोग नदी में गिर (Painter Fell into Saryu River) गए. जिसमें एक वक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Bageshwar Worker died
पेंट करते वक्त सरयू नदी में गिरे दो लोग

By

Published : Oct 24, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 5:37 PM IST

बागेश्वरःउत्तराखंड के बागेश्वर में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां आरे के पास मोटर पुल पर पेंट करते समय दो लोग सीधे सरयू नदी में जा गिरे. जिसमें एक पेंटर की मौत हो गई है. जबकि, दूसरे पेंटर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के आरे बाईपास पर सरयू नदी के ऊपर बने मोटर पुल पर पेंटिंग का काम चल रहा था. तभी अचानक पाइप खिसक गया, जिससे पुल पर पेंट कर रहे दो पेंटर शाहनवाज अहमद और मोहम्मद अकरम का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सीधे सरयू नदी में गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

सरयू नदी में गिरने से एक पेंटर की मौत
ये भी पढ़ेंः नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुई हरियाणा नंबर की कार, हरिद्वार में गंगा में गिरी

वहीं, सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अकरम ने दम तोड़ दिया. जबकि, गंभीर रूप से घायल शाहनवाज अहमद को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद हड़कंप मचा (Painter died After Falling From Bridge) हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

हादसे में मृतक

  • मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी (उम्र 55 वर्ष), निवासी- अमरोहा, उत्तर प्रदेश. हाल निवासी- दुग बाजार, बागेश्वर.

हादसे में घायल

  • शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार (उम्र 40 वर्ष), निवासी- अमरोहा, उत्तर प्रदेश. हाल निवासी- दुग बाजार, बागेश्वर.

वहीं, मौके पर काम कर रहे अन्य लोगों ने बताया कि पुल पर 11 लोग काम कर रहे थे. सभी लोग सेफ्टी उपकरण के साथ काम कर रहे थे. तभी पाइप टूट गई. जिससे शाहनवाज अहमद और मोहम्मद अकरम दोनों नीचे गिर गए. जिसमें एक की मौत हो गई.

Last Updated : Oct 24, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details