बागेश्वर:वन स्टॉप सेंटर ने पोथिंग गांव में नाबालिग की शादी रुकवा दी. टीम ने परिजनों को शपथ पत्र भरवा बालिग होने पर ही उसकी शादी कराने को कहा.
वन स्टॉप सेंटर को मिली सूचना के अनुसार कपकोट ब्लॉक के पोथिंग में उमेश गढ़िया की नाबालिग बेटी का विवाह हो रहा है. इस पर उनकी टीम राजस्व पुलिस के साथ वहां पहुंची. वन स्टॉप सेंटर की टीम ने उमेश गड़िया से उनकी बेटी के बालिग होने का प्रमाण पत्र मांगा. उन्होंने कक्षा 9 का अंकपत्र दिखाया. जिसमें लड़की की जन्म तिथि 8 मार्च 2005 थी. इससे उसके नाबालिग होने की पुष्टि हुई. वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने नाबालिग के परिजनों को समझाया और उसकी शादी बालिग होने पर ही कराने को कहा.