बागेश्वर:जिले के तीन अस्पताल एक रेडियोलॉजिस्ट के सहारे चल रहे हैं. सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार तीन अस्पतालों में अकेले ही अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग घंटों बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोगों की भीड़ प्रशासन को दिखाई नहीं दे रही है.
दरअसल, बागेश्वर में अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिले के तीन अस्पतालों में एक रेडियोलॉजिस्ट मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर रहा है. सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट अमित कुमार जिला अस्पताल बागेश्वर मे सोमवार, बुधवार और गुरुवार को अल्ट्रासाउंड करते हैं. मंगलवार को कपकोट और शुक्रवार और शनिवार को सीएचसी बैजनाथ में अल्ट्रासाउंड करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. साथ ही रेडियोलॉजिस्ट पर भी अतिरिक्त भार पड़ रहा है.