उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे बागेश्वर के तीन अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर के तीन अस्पतालों में एक रेडियोलॉजिस्ट ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहा है. ऐसे में अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

bageshwar
एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे चल रहे तीन अस्पताल

By

Published : Jun 28, 2021, 8:06 PM IST

बागेश्वर:जिले के तीन अस्पताल एक रेडियोलॉजिस्ट के सहारे चल रहे हैं. सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार तीन अस्पतालों में अकेले ही अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग घंटों बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोगों की भीड़ प्रशासन को दिखाई नहीं दे रही है.

दरअसल, बागेश्वर में अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिले के तीन अस्पतालों में एक रेडियोलॉजिस्ट मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर रहा है. सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट अमित कुमार जिला अस्पताल बागेश्वर मे सोमवार, बुधवार और गुरुवार को अल्ट्रासाउंड करते हैं. मंगलवार को कपकोट और शुक्रवार और शनिवार को सीएचसी बैजनाथ में अल्ट्रासाउंड करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. साथ ही रेडियोलॉजिस्ट पर भी अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे चल रहे तीन अस्पताल

ये भी पढ़ें: ₹360 करोड़ की साइबर ठगी में तेज होगी कार्रवाई, अन्य राज्यों के DGP को पत्र

वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जिला अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट मेडिकल पर गई हैं. उनके आने के बाद ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारु हो पाएगी. तबतक के लिए सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट को अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह बागेश्वर के अलावा कपकोट में मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं.

वही पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने बताया कि ये सब सरकार की नाकामी के दर्शाता है. गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details