उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जगथाना गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार जगथाना गांव में मकान की झांप का लिटर डल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Bageshwar
कपकोट में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Mar 18, 2022, 9:56 AM IST

बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जगथाना गांव में लिटर डालते समय लोहे की सरिया बिजली के तारों को छू गया. जिस कारण एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार जगथाना गांव में मकान की झांप का लिटर डल रहा था, इसी दौरान सरिया बिजली के तारों को छू गया और जगथाना निवासी 44 साल के गुंजर सिंह पुत्र मंगल सिंह चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पढ़ें-रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले की जांच कपकोट पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details