उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में अनियंत्रित होकर गोमती नदी में समाई कार, ड्राइवर की मौत - कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बागेश्वर-गरुड़ सड़क पर कमेड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में समा गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई.

कार हादसा
कार हादसा

By

Published : Oct 14, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 6:04 PM IST

बागेश्वरःकमेड़ी के पास बुधवार रात एक कार अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिर गई. हादसे में हल्द्वानी निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे गरुड़ से बागेश्वर की ओर आ रही कार संख्या UK 04 N 2026 कमेड़ी स्थित आईटीआई के पास अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिर गई. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और आपदा कंट्रोल को दी. सूचना के बाद एफएसओ महेश चंद्र मय टीम मौके पर पहुंचे. फायर रेस्क्यू टीम, पुलिस बल और स्थानीय लोगों के मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया.

बागेश्वर कार हादसे में चालक की मौत.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में हथौड़े से 'खुराफात' करते शख्स का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, रेस्क्यू टीम ने कार के अंदर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसका नाम पवन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मुखानी हल्द्वानी था. कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रख दिया. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details