बागेश्वर: खेल कर वापस लौट रहे एक किशोर पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है. डाक्टरों के अनुसार उसके बाएं पैर में गहरा जख्म है. उसकी हालत गंभीर बनी बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है.
गौर हो कि कठायतबाड़ा वॉर्ड में देर शाम दांगण निवासी जीवन लाल का नौ साल का बेटा गौरव कुमार अपने बड़े भाई सुमित के साथ खेल कर घर लौट रहा था. घर से महज 100 मीटर की दूरी पर गुलदार सेंध लगाकर बैठा था. गली में काफी अंधेरा था और गुलदार गौरव पर झपट गया. उसका भाई वहां से भागने में कामयाब रहा.
शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और शोरगुल मचाने लगे. गुलदार तब तक गौरव को घसीट रहा था. राजू ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे गुलदार के शिकंजे से बचा लिया और गुलदार वहां से भाग गया. जिसके कारण गौरव की जान बच गई. लेकिन उसका बायां पैर पूरी तरह जख्मी हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-वन विभाग ने गुलदार का किया रेस्क्यू, हमले में अनुभाग अधिकारी और एक कर्मचारी घायल
स्थानीय निवासी आईडी पांडे, शिव दत्त पांडे, गीता जोशी, आनंदी देवी, पृथ्वी पांडे आदि ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और किशोर के उपचार के लिए मुवाजवा देने की मांग की है. वहीं आरओ श्याम सिंह करायत ने कहा कि एक किशोर को गुलदार ने घायल किया है. उसका उपचार चल रहा है. वन विभाग की टीम जिला अस्पताल पहुंच गई है. क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त कर रही है.