बागेश्वर:जिले में मकर संक्रांति का पर्व (Makar Sankranti festival 2022) धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगों ने सुबह गंगा स्नान कर बागनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और खिचड़ी का भोग लगाया. इसके अलावा सूरजकुंड, सैंज, अग्निकुंड में सुबह से ही लोग अपने बच्चों के मुंडन तथा जनेऊ संस्कार करने के लिए पहुंचे. यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. जिले के अलावा दूसरे जिलों अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़, हल्द्वानी व अन्य जनपदों से भी अपने बच्चों के उपनयन संस्कार के लिए यहां पहुंचे.
गौर हो कि इस बार कोरोना के चलते उत्तरायणी मेला नहीं हो पाया, लेकिन गंगा स्नान व धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. आज सुबह चार बजे से लोग गंगा स्नान कर बागनाथ मंदिर, काल भैरवनाथ, बाणेश्वर, बैणीमाधव मंदिर में पहुंचने लगे. यहां पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने परिवार, देश तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके अलावा सूरजकुंड, अग्निकुंड तथा सरयू तट पर जनेऊ संस्कार, मुंडन तथा चूणाकर्म कराने वालों की भीड़ रही.