उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बेरोजगार रजिस्टर बनाने की उठाई मांग

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

किया प्रदर्शन,
किया प्रदर्शन,

By

Published : Feb 10, 2020, 1:53 PM IST

बागेश्वरःयुवा कांग्रेस लगातार बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग को लेकर नुमाइश खेत स्थित गांधी मूर्ति के सामने सांकेतिक धरना दिया. साथ ही उन्होंने युवा बेरोजगारों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवा बेरोजगारों को सूचीबद्ध कर बेरोजगारी रजिस्टर तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश में चलेगा, जिससे पूरे देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए वर्तमान सरकार पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवा बेरोजगारों को सूचीबद्ध कर बेरोजगारी रजिस्टर तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश मे चलेगा. जिससे पूरे देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके.

यह भी पढ़ेंः एकल शिक्षा समिति उत्सव में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र

देखना होगा यूथ कांग्रेस का यह कदम किस हद तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिला पाने में कारगर साबित हो पाता है . इस दौरान धरना देने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर पाण्डेय, अंकुर उपाध्याय, कमल कोरंगा, रिजवान खान, दीपक कोहली, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details