उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लखनऊ के कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं बागेश्वर के नितिन - bageshwar

बागेश्वर के नितिन इन दिनों लोगों की चर्चा का विषय बने हुए हैं. नितिन रोजाना कोरोना पीड़ितों को खाना पहुंचाते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को बेड और ऑक्सीजन के बारे में जानकारी भी देते हैं.

बच्ची को खाने का पैकेट देता नितिन
बच्ची को खाने का पैकेट देता नितिन

By

Published : May 17, 2021, 12:22 PM IST

बागेश्वर: जिले के नितिन कुमार टम्टा ने कोविड काल में जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. नितिन न केवल मरीजों के परिजनों को खाना खिला रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया की मदद से ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी भी दे रहे हैं.

रोजाना 425 लोगों को खाना खिलाते हैं नितिन


एमबीए कर चुके नितिन ने पिछले साल भी की थी मदद

एमबीए कर चुके नितिन पढ़ाई के बाद कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ गये. लेकिन पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा तो पलायन करने वाले मजदूरों का दर्द उनसे देखा नहीं गया. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नितिन ने अपने मित्रों सत्या और राहुल के साथ मिलकर एक अभियान की शुरुआत की.

पीड़ित परिवार की मदद करते नितिन

पढ़ें: BJP महिला मोर्चा की बागेश्वर नगर अध्यक्ष मंजू नेगी का कोरोना से निधन

शुरुआत में तीनों मित्रों ने अपनी जेब से रुपये मिलाकर लखनऊ से आने-जाने वाले लोगों की मदद की. उनकी ये सेवा इस साल भी जारी है. इस साल नितिन और उसके मित्र व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की जानकारी दे रहे हैं. भोजन भी बांटा जा रहा है.

रोजाना 425 लोगों को करा रहे हैं भोजन

तीनों मित्र तैयार भोजन रोजाना अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों में बांटने जाते हैं. यह टीम सुबह और शाम 425 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. बाकी समय में तीनों भोजन सामग्री के प्रबंध और सहयोग जुटाने में निकल जाते हैं. नितिन कुमार टम्टा ने बताया कि यह समय सोचने और घबराकर घरों में बैठने का नहीं, बल्कि परेशान लोगों की मदद करने का है. नितिन का कहना है कि उसकी टीम पीड़ितों की मदद करने का एक छोटा सा प्रयास कर रही है. नितिन ने अपील कि इस विषम परिस्थिति में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

लखनऊ में रहता है नितिन का परिवार

मूल रूप से बागेश्वर जिले के बेहरगांव निवासी नितिन का परिवार लखनऊ में रहता है. उनके पिता सचिवालय से सेवानिवृत्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details