बागेश्वरः गरुड़ में मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि उसने सारी हदें पार कर दी. शादी से पहले ही युवती मां बन गई. हद तो तब हो गई, जब उसने लोकलाज के डर से अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे पर फेंक दिया और घर की ओर निकल गई. जब युवती का रक्तस्राव नहीं रूका तो पूरे मामले का भेद खुल गया.
दरअसल, घटना बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र की है. जहां बैजनाथ-ग्वालदम सड़क के किनारे कंधार के पास जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया और स्थानीय लोग जब सड़क के किनारे से गुजर रहे थे तो उन्हें एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वो नजदीक गए तो उन्हें एक नवजात कपड़े में लिपटा मिला. जिसके बाद उन्होंने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंःसर्द रात में कूड़े के ढेर में नवजात को छोड़ते नहीं कांपे 'अपनों' के हाथ, बिलखता मिला मासूम
चिकित्सकों की ओर से नवजात की जांच की गई तो बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ मिला. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं, लगभग 10 बजे रक्तस्राव की समस्या के चलते एक युवती अपने परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची. चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उन्हें पता चला कि उसका रात को ही प्रसव हुआ है. जिसके बाद युवती से पूछताछ की गई और बच्चे को उसके सामने लाया गया तो युवती ने सब कुछ सच बता दिया.