बागेश्वरः बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri Bhushan) बागेश्वर पहुंचीं. जहां उन्होंने भाजयुमो के तत्वाधान में आयोजित नव मतदाता सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी संगठन वाली पार्टी है. काम के दम पर प्रदेश में पार्टी दोबारा सत्ता में काबिज होगी.
बागेश्वर में विधायक ऋतु खंडूड़ी ने नव मतदाता सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवाओं का रुझान आज भी पार्टी की तरफ है. ऐसे में हर कार्यकर्ताओं से अपील है कि अब चुनाव का समय नजदीक है. हर कार्यकर्ता इसके लिए अभी से कमर कस लें और चुनाव पर फोकस करें. साथ ही उन्होंने तेजी से काम करने को भी कहा.