बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मुनार गांव में एक नेपाली मजदूर की हत्या हो गई है. उसका शव कमरे में खून से सना हुआ मिला. साथ में रह रहा दूसरा नेपाली शराब के नशे में धुत पाया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दूसरे नेपाली नागरिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मुनार से गांसी के लिए इन दिनों पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण में नेपाली मजदूर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ मजदूर प्रवीण सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे. आज शाम करीब सात बजे ग्राम प्रधान ने फोन कर बताया कि गांव में 30 वर्षीय बुद्धि बहादुर पुत्र सेते बहादुर की हत्या हो गई है. उसका शव खून से सना कमरे में पड़ा है. उसके कमरे में रह रहा दूसरा साथी शराब के नशे में धुत पाया गया.