बागेश्वर:महोली निवासी नीरज राठौर का चयन प्रदेश की अंडर-25 क्रिकेट टीम में हुआ है. दूरस्थ गांव के रहने वाले नीरज ने अथक मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है. ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले नीरज आक्रामक बैटिंग करते हैं. टीम में चयन होने के बाद वह आगामी सत्र में राष्ट्रीय स्तर की कर्नल सीके नायडू प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगे, उनके चयन से जिले में खुशी का माहौल है.
दुग नाकुरी तहसील के गांव महोली के नीरज के पिता गंगा सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं. इन दिनों उनकी पोस्टिंग जम्मू में है और माता पार्वती देवी अपनी दो बेटियों के साथ लखनऊ में रहती हैं. दो बहनों के इकलौते भाई नीरज देहरादून में रहकर क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं. फोन पर नीरज ने बताया कि 17 साल की उम्र से वह क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका सपना देश की टीम से खेलने का है. बल्लेबाज नीरज ने इस साल कई बेहतरीन पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पिछले वर्ष टी-20 मैच में मात्र 26 गेंदों में शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया. इस बेजोड़ पारी से वह चर्चा में आए और चयनकर्ताओं ने भी उन्हें इसका पुरस्कार देते हुए राज्य की टीम में शामिल किया है.