बागेश्वर: सांसद अजय टम्टा ने बागेश्वर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. ताकि अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें और जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.
बागेश्वर में विकास भवन सभागार में सांसद अजय टम्टा ने केंद्र सरकार की योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर लंबित सड़कों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने के साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि इसमें किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में चयनित 3287 लाभार्थियों में से 608 को स्वीकृति मिल गई है. जिसमें से 605 लाभार्थियों को आवास का निर्माण करने के लिए प्रथम किश्त का भुगतान भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य लाभार्थियों को भी उनके आवास मिल जाएंगे.