बागेश्वर:सांसद अजय टम्टा ने बागेश्वर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों व तैयारियों की समीक्षा की. सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी निधि से पांच करोड़ की धनराशि अपने क्षेत्र के चार जनपदों को जारी किया है. जिससे कोविड संबंधी व्यवस्थाएं की जाएंगी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सांसद को धरातल में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए वैक्सीन की कमी दूर करने की मांग की, जबकि विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने मुफ्त राशन वितरण में ऑनलाइन कार्ड की बाध्यता समाप्त करने की मांग की.
सांसद अजय टम्टा ने 4 जनपदों को दिए सांसद निधि के ₹5 करोड़. जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जनपद में वैक्सीन की समस्या बनी हुई है, जिससे कई लोगों को केंद्र से वापस आना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि सरकार द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से तीन माह का मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है, जिसमें एपीएल को भी शामिल किया जा रहा है, इसमें ऑनलाइन कार्ड की बाध्यता की गई है. जबकि पहाड़ में अब तक कई परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं, उन्होंने इस व्यवस्था में ऑफलाइन को शामिल किए जाने की मांग की.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ओली ने कोविड कार्य में लगे युवाओं को किट प्रदान करने की मांग की, ताकि कोई कार्यकर्ता संक्रमित न हो. गरुड़ की प्रमुख ने सांसद से कहा कि वर्तमान में मनरेगा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे मनरेगा के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और गांव में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने इसका हल निकालने की मांग की. सांसद अजय टम्टा ने इन समस्याओं का निदान करने का वायदा किया तथा सेवा संगठन के तहत कार्य करने को कहा.
पढ़ें- 7019 मरीजों ने कोरोना को दी मात, 4785 नए मामले आए सामने, 79 हार गए जिंदगी की जंग
सांसद अजय टम्टा ने कोविड संक्रमण को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक ली. उन्होंने कहा कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों की स्टेजिंग एरिया पर ही जांच की जानी जरूरी है. साथ ही पॉजिटिव आ रहे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए. उन्होंने जिला अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द लगाने को कहा, जिससे समस्या का निदान जल्द से जल्द हो.
साथ ही उन्होंने सभी से एक टीम भावना से काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर में वैक्सीनेशन का काम बहुत बढ़िया चल रहा है. जिला वैक्सीनेशन में नंबर एक पर है, जिसके लिए वो अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देना चाहते हैं. सांसद ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि शादी व अन्य समारोह में तय सीमा के अंतर्गत ही लोग शामिल हो. साथ ही होम आइसोलेशन में भेजे जाने वाले मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाए. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद में पर्याप्त कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन,जरूरी दवाएं और उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.