उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय टम्टा और मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण, महिला समूहों की सुनीं समस्याएं - गणेश जोशी रुद्रपुर पहुंचे

सेवा पखवाड़ा के तहत बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा और रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान, कृत्रिम अंगों और उपकरणों का वितरण किया जा रहा है.

MP Ajay Tamta And Ganesh Joshi distributed Equipment
गणेश जोशी ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

By

Published : Sep 22, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:26 PM IST

बागेश्वर/रुद्रपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए. साथ ही महिला समूहों की समस्याएं भी सुनी. वहीं, बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा ने भी कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर के उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान में महिला समूहों की महिलाओं (women Self Help Group) के साथ बैठक की. उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनी और सुझाव भी लिए. उन्होंने सिटी क्लब में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को व्हीलचेयर समेत अन्य उपकरण वितरित किए. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार महिला समूहों की इनकम दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है. उनके उत्पाद बेचने के लिए अधिकारियों को आउटलेट खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

सांसद अजय टम्टा और मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने लोगों को किया सम्मानित

वहीं, कार्यक्रम में समूहों की महिलाओं ने सामानों की खरीद और बिक्री में जीएसटी की समस्या रखी है. इस दिशा में जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत सेवा संबंधी कार्य (PM Modi birthday Seva Pakhwada) किए जा रहे हैं. आज उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण वितरित (Ganesh Joshi distributed Equipment to Divyang) किए हैं.

बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा ने बांटे उपकरणःबागेश्वर के विकास भवन में सांसद अजय टम्टा (MP Ajay Tamta) ने कई दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण दिए. इस मौके पर अजय टम्टा ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है. जिसमें जनता की सेवा से संबंधित कार्य यानी स्वच्छता अभियान, रक्तदान, कृत्रिम अंगों व उपकरणों का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा वृद्धा आश्रमों में भी सेवा के कार्य किए जा रहे हैं. सेवा कार्य के तहत गरीबों और असहाय लोगों की मदद की जा रही है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details