उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: 11 माह की दुधमुंही के साथ मां ने खाया जहर, बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर - सूरज नाथ की पत्नी रमा गोस्वामी

बागेश्वर के बैजनाथ में गृह क्लेश में 19 साल की विवाहिता ने अपनी 11 महीने की बच्ची को जहर देकर खुद भी जहर गटक लिया. घटना में बच्ची को मौत हो गई, जबकि विवाहिता की हालत गंभीर है.

married woman commits suicide
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 6, 2022, 8:59 PM IST

बागेश्वर:बैजनाथ के कोठूं रामपुर निवासी एक विवाहित ने गृह क्लेश के चलते अपनी 11 महीने की मासूम बच्ची को जहर खिलाकर खुद भी जहर गटक लिया. परिजन दोनों को सीएचसी बैजनाथ ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि विवाहिता का इलाज चल रहा है. विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थाना बैजनाथ के कोठूं रामपुर निवासी सूरज नाथ की पत्नी रमा गोस्वामी (19 वर्षीय) ने रविवार दोपहर गृह क्लेश में 11 माह की बच्ची प्राची को विषाक्त पदार्थ खिला दिया और खुद भी जहर गटक लिया. जब विवाहिता कमरे में उल्टियां करने लगी तो परिजनों को उसके जहर खाने की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ेंः धनौल्टी: पेड़ से लटका मिला लापता का शव, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीण विवाहिता और बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि विवाहिता का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की सूचना पर बैजनाथ थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट और अन्य पुलिस अधिकारी बैजनाथ पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की हालत अभी नाजुक है. उसका सीएचसी बैजनाथ में उपचार चल रहा है. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसने पहले मासूम बच्ची को जहर दिया और बाद में खुद भी पी लिया. मामले में पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. फिलहाल परिजनों ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. मामले की सूचना विवाहिता के मायके वालों सत्यानी मचकोट को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details