उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद सम्मान समारोह: शहीदों के परिजन सम्मानित, अजय भट्ट ने याद किया सैनिकों का बलिदान - honor to martyrs

बागेश्वर में शहीद सम्मान समारोह के तहत 87 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने परिजनों को ताम्र पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

Shaheed Samman Yatra in bageshwar
शहीद सम्मान समारोह

By

Published : Nov 25, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 8:39 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा (Uttarakhand Shaheed Samman Yatra) के तहत आज बागेश्वर में शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप ही सशक्त भारत का निर्माण होगा.

बागेश्वर में आज शहीद सम्मान के तहत 87 शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शहीदों के बलिदान को याद (Ajay Bhatt remembers the sacrifice of martyrs) किया. उन्होंने कहा देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.

उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में इस यात्रा के तहत देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम में शहीदों के घर-आंगन से मिट्टी को एकत्र किया जा रहा है. इस पवित्र मिट्टी से शहीदों की याद में सैन्यधाम का निर्माण किया जाएगा.

शहीद सम्मान समारोह

ये भी पढ़ें:पौड़ी से 152 शहीदों के घरों की मिट्टी जाएगी देहरादून, कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

शहीदों के परिजनों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi) ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा शासनकाल में सैनिकों और शहीदों के परिजनों का पूरा सम्मान किया जाता है. जल्द ही 1,734 शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी से देहरादून में सैनिक धाम की स्थापना (Establishment of Sainik Dham) की जाएगी.

वहीं, शहीदों के परिजन भी सम्मान मिलने से काफी भावुक हो उठे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का धन्यवाद किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों ने कहा कि आज जो, उन्हें सम्मान मिला है, उसे वो ताउम्र याद रखेंगे.

उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान (honor to martyrs) देने तथा उनके को गौरवान्ति करने के लिए उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा शुरू की गई है. शहीद सम्मान यात्रा का मुख्य उद्देश्य मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को गौरवान्ति किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details