बागेश्वर:नगर पंचायत कपकोट का भवन शिफ्ट होने से पहले ही विवाद में घिर गया है. नवरात्र में इस भवन का शुभारंभ होना था. ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया, लेकिन भवन के घटिया निर्माण कार्यों पर वे बिफर गए. विधायक ने कार्यदायी संस्था को नाली निर्माण समेत अन्य कई कार्य दोबारा करने के निर्देश दिए हैं.
मालूम हो कि शहरी विकास विभाग द्वारा राज्य योजना के तहत कपकोट न्याय पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण अंतिम चरण में है. लगभग 136.34 लाख की लागत से बन रहे इस पंचायत भवन का शिलान्यास इसी साल 19 फरवरी तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. वहीं, एक साल में यह भवन बनकर तैयार है. इस भवन को नवरात्र पर नगर पंचायत के हैंडओवर होना था और अभी कार्यालय हिचौड़ी ग्राम पंचायत के भवन में चल रहा है.