बागेश्वरःनगर पालिका बागेश्वर के तत्वावधान में नगर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और जिलाधिकारी विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया.
गोमती पुल स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया. अभी फिलहाल इलाके में 2 ही ई-रिक्शा को मंजूरी मिली है. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. विधायक दास ने कहा कि कम किराया में पालिका ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम किया है, जो स्वागत योग्य कदम है.