उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में आयुष रक्षा किट लेकर रथ रवाना, वैक्सीनेशन की रफ्तार पड़ी धीमी - आयुष किट से इलाज

बागेश्वर में आयुष रक्षा किट लेकर आयुष रथ रवाना हो गई है. जिले भर में 8 हजार किट बांटे जाने हैं. आयुष रक्षा किट को इम्युनिटी पावर बढ़ाने में कारगर माना जा रहा है.

bageshwar news
आयुष रथ

By

Published : May 25, 2021, 8:06 PM IST

बागेश्वरःविधायक चंदन राम दास और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूरे जिले में 8 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और कोरोना संक्रमितों को आयुष रक्षा किट वितरित किए जाएंगे. फिलहाल, जिले को आयुष निदेशालय से 2,340 आयुष किट मिले हैं. वहीं, 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीका खत्म हो गया है. जिससे टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

आयुष रक्षा किट लेकर आयुष रथ रवाना.

दरअसल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय से विधायक चंदन राम दास और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने आयुष रथ को रवाना किया. रथ रवानगी के बाद गोष्ठी में विधायक दास और जिपं अध्यक्ष देव ने आयुष मंत्रालय के कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि आयुष रक्षा किट कोरोना काल में लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने में कारगर है. कोविड के पहले चरण में भी आयुष विभाग की किट से लोगों को काफी मदद मिली थी. इसका काढ़ा बेहद लाभदायक है.

आयुष रथ को रवाना करते विधायक चंदन राम दास.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज

वहीं, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में नगरीय क्षेत्र में आयुष रक्षा किट वितरित किया जाएगा. उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष रक्षा किट बांटी जाएगी. डॉ. एजल पटेल के संचालन में हुए कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. कर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. पंकज पंत ने अपने विचार भी रखे.

18 से 44 साल के आयु वर्ग के टीके हुए खत्म

जिले में टीकाकरण की रफ्तार फिर से सुस्त हो गई है. 18 से 44 वर्ष वालों के टीके समाप्त हो गए हैं. फिलहाल, नई खेप आने की भी कोई संभावना नहीं दिख रही है. जबकि, तीन केंद्रों पर टीकाकरण होना है. ऐसे में टीकाकरण का काम प्रभावित होने की आंशका है. जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगने की शुरूआत 10 मई से हुई थी.

पहले दिन बिलौना बस अड्डे, ब्लॉक कार्यालय और कपकोट में तीन केंद्र बनाए गए थे. बाद में टीके की उपलब्धता बढ़ने के बाद गरुड, कांडा, सौंग, विकास भवन ऑडिटोरियम, रवाईखाल आदि स्थानों समेत कुल नौ टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई.

ये भी पढ़ेंःकोरोना की रफ्तार घटी तो बेड हुए खाली, ऑक्सीजन की डिमांड में 50 फीसदी तक कमी

हालांकि, बीते तीन दिनों से टीके कम होने के बाद सेशन साइट भी कम की जाने लगी थी. आज तीन केंद्रों में टीकाकरण कराया गया. कल भी बिलौना बस अड्डे, कपकोट आदर्श प्राथमिक विद्यालय और सौंग में टीकाकरण कराया जाएगा.

टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष वाले 14,791 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है. 45 से अधिक उम्र वालों के लिए पर्याप्त टीका उपलब्ध है. जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की कमी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःअस्पताल नहीं जा रहे मलिन बस्तियों के बीमार लोग, भयावह हो सकता है नतीजा

प्रमोद जंगपांगी के मुताबिक, विभाग के पास 5900 डोज बची है. पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर 84 दिन करने के बाद अब टीकाकरण कराने वालों की संख्या भी घटती जा रही है. जिसके चलते इस आयु वर्ग में टीके की किल्लत नहीं है.

वहीं, सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष वालों के लिए फिलहाल टीका एलॉट नहीं हुआ है. जिले में अवशेष टीके को देखते हुए तीन केंद्रों में ही टीकाकरण कराया जा रहा है. 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए पर्याप्त टीके मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details