हल्द्वानी:सोशल मीडिया पर प्यार होने और युवतियों के घर छोड़कर भागने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला हल्द्वानी का है, जहां बागेश्वर जिले के गरुड़ की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी और उसके प्रेमी को किशोरी के रिश्तेदारों ने भागते हुए हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड (Haldwani Roadways Bus Stand) से पकड़ लिया. इसके बाद किशोरी के रिश्तेदार युवक को पकड़कर हल्द्वानी कोतवाली ले आए. जहां किशोरी और युवक ने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया. पूरे मामले में पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बागेश्वर से भागी नाबालिग को उसके प्रेमी संग परिजनों ने हल्द्वानी में पकड़ा, जानें पूरा मामला - हर्षित सैनी
बागेश्वर से भागी नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ हल्द्वानी में परिजनों ने पकड़ लिया है. किशोरी का मेरठ के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार सुबह प्रेमी ने किशोरी को हल्द्वानी बुलाया था. इसके बाद दोनों भागने की फिराक में थे.
जानकारी के मुताबिक, किशोरी के रिश्तेदारों ने हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड पर किशोरी और उसके प्रेमी को बस में बैठते हुए पकड़ा. इसके बाद किशोरी के परिजन युवक को खींचते हुए हल्द्वानी कोतवाली ले आए. जहां पूछताछ में पता चला कि बागेश्वर गरुड़ की रहने वाली 17 वर्षीय कक्षा 12वीं की छात्रा की मेरठ के रहने वाले हर्षित सैनी नाम के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ से नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ा. किशोरी युवक के कहने पर सोमवार को घर से भागकर हल्द्वानी पहुंची. जहां मेरठ निवासी प्रेमी हर्षित सैनी उसका इंतजार कर रहा था. तभी किशोरी के परिजनों ने हल्द्वानी अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी. जहां रिश्तेदारों ने किशोरी और उसके प्रेमी को बस में बैठते हुए पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि किशोरी की गुमशुदगी बैजनाथ थाना में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद बैजनाथ थाना को सूचित किया गया है.