बागेश्वर: जिले में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कोरोना संक्रमण से निपटने और लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी समेत अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की.
जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक. इस दौरान उन्होंने पूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण में हो रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की. प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने पूर्ति विभाग को जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं समेत साफ-सफाई की भी जानकारी ली.
पढ़ें:कोरोना वायरस: हालात का जायजा लेने निकलीं मंत्री रेखा आर्य, लोगों को किया जागरुक
बैठक में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रामीणों और मजदूरों तक राशन नहीं पहुंच रहा है. जिस पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को कड़े दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने की बात कही.
प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से दी गयी धनराशि का ब्यौरा मांगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने एसपी रचिता जुयाल से जिले में तब्लीगी जमातियों और ड्रोन कैमरों से निगरानी के बारे में जानकारी ली.
प्रभारी मंत्री ने जिले में अब तक एक भी कोरोना का मामला सामने न आने पर संतोष जताया. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर लॉकडाउन को सफल बनाने का आह्वान किया.