उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट के केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम, धनराशि स्वीकृत - Kapkot in bageshwar

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कपकोट के केदारेश्वर मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है.

केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम
केदारेश्वर में बनेगा मिनी स्टेडियम

By

Published : Jun 2, 2021, 12:51 PM IST

बागेश्वर:कपकोट के केदारेश्वर मैदान जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा, जिसकी कवायद तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की घोषणा के बाद मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए शासन ने 48.36 लाख के सापेक्ष 15.456 लाख रुपए प्रथम किश्त के रूप में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को भेज दिए हैं. धनराशि मिलने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. ताइक्वांडो से लेकर वॉलीबॉल और क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी जिले का नाम रोशन भी कर रहे हैं. तहसील स्तर पर मैदान नहीं होने का खिलाड़ी दंश झेल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कपकोट के केदारेश्वर मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है.

ये भी पढ़ें:5.50 करोड़ की लागत से लालकुआं में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट जारी

प्रभारी सचिव बृजेश कुमार ने 48.36 लाख के सापेक्ष 15.456 लाख रुपये की धनराशि निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को अवमुक्त कर दी है. धनराशि पहली किश्त के रूप में अवमुक्त होने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए सरकार किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कोरोनाकाल के बावजूद भी विकास कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं. उन्होंने निर्माण एजेंसी पेयजल निगम को स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता और मानकों के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details