बागेश्वर:कपकोट के केदारेश्वर मैदान जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा, जिसकी कवायद तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की घोषणा के बाद मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए शासन ने 48.36 लाख के सापेक्ष 15.456 लाख रुपए प्रथम किश्त के रूप में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को भेज दिए हैं. धनराशि मिलने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.
जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. ताइक्वांडो से लेकर वॉलीबॉल और क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी जिले का नाम रोशन भी कर रहे हैं. तहसील स्तर पर मैदान नहीं होने का खिलाड़ी दंश झेल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कपकोट के केदारेश्वर मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है.