बागेश्वर:कोरोना काल में रोजगार छिन जाने के बाद कई प्रवासी उत्तराखंड लौटे हैं. प्रवासियों को रोजगार की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सरकार से मनरेगा के तहत रोजगार देने की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासियों को रोजगार देने की मांग को लेकर गोमती पुल से विकास भवन तक प्रवासियों के साथ रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार से रोजगार देने की मांग की. प्रवासी चन्द्रशेखर पांडेय ने बताया कि कोरोना काल में युवाओं का रोजगार छिन गया है.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सरकार की योजनाओं से रोजगार पाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन को रोजगार नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मनरेगा के तहत रोजगार की मांग की है, लेकिन उनको मनरेगा के तहत भी रोजगार नहीं मिल पाया है.
पढ़ें- जिला पंचायत सदस्यों ने नियोजन समिति पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप
प्रवासियों ने रोजगार की मांग को लेकर विकास भवन के बाहर 2 घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया है. वहीं पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि प्रवासी रोजगार के लिए एक साल से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा प्रवासियों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञापनों के सहारे रोजगार दे रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में रोजगार कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.