उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: छात्रवृत्ति पोर्टल पर हुई ऑनलाइन, छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ - बागेश्वर समाचार

बागेश्वर में जिला समाज कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति को पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया, जिसको लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

पोर्टल किया ऑनलाइन,

By

Published : Sep 15, 2019, 12:14 PM IST

बागेश्वर:नगर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन किये जाने के साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया. जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छात्रवृत्ति के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. जिससे सभी पात्र छात्र- छात्राओं को जल्द भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ मिल सके.

समाज कल्याण ने छात्रवृत्ति पोर्टल पर की ऑनलाइन.

बता दें कि बागेश्वर में जिला समाज कल्याण विभाग ने ब्लॉक सभागार में छात्रवृत्ति पोर्टल को ऑनलाइन किया गया. जिसको लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल ने बताया कि, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन, आवेदन पत्र को अग्रसारित करने, आवेदन पत्र स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने और इन सभी प्रक्रियाओं की समस्याओं के समाधान किया जा सकता है.

वहीं, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र, वित्त विहीन शैक्षिक संस्थाओं के तकनीकी व्यवसायिक, मैनेजमैन्ट, उच्च शिक्षयण संस्थाओं के छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, समन्वयक, प्रधानाचार्यों द्वारा भाग लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details